फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बाढ़ प्रभावित गाँव का दौरा कर राहत सामिग्री का वितरण ग्रामीणों को किया और उनकी समस्या को समझा| उन्होंने ग्रामीणों को हर सम्भव सहायता देने का भरोसा भी दिया|
बाढ प्रभावित ग्राम कटरी धरमपुर में पंहुचे जिलाधिकारी ने गाँव के सभी परिवारों को खाद्या एवं अन्य राहत सामग्री भेट की| जिसमे बोरा,पैकेट,डिब्बा में व्यवस्थित कर प्रति परिवार को 10 किलोग्राम आटा,10 किलो चावल,10 किलोग्राम आलू,05 किलोग्राम लाई,02 किलोग्राम भुना चना,02 किलो अरहर की दाल,500 ग्राम नमक, 250 ग्राम हल्दी,250 ग्राम मिर्च,250 ग्राम धनिया,05 लीटर कैरोसीन,01 पैकेट मोमबत्ती,01 पैकेट माचिस,10 पैकेट बिस्कुट,01 लीटर रिफाइण्ड तेल एवं 10 टैवलेट क्लोरीन जैसी राहत सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को दवाईयां भी वितरित की। इस दौरान एसडीएम सदर अजीत सिंह, तहसीलदार सदर आदि मौजूद रहे|