फर्रुखाबाद : यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर हड़ताल के चलते मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय स्टेट बैंक(कृषि शाखा), बैंक आफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखाएं बंद रहीं। जिसमे दस लाख बैंक कर्मियों एवं अफसरों से हिस्सा लिया|
बैंक संगठनो ने अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल रखी| अचानक बैंक की हड़ताल हो जाने की जानकारी ग्राहकों को नहीं थी। इसलिए ग्राहक बैंक शाखाओं में पहुंचे, लेकिन बैंक बंद देख मायूस हो गए। बैंक बंद मिलने पर भुगतान लेने आए ग्राहक एटीएम की ओर गये, लेकिन एटीएम भी बंद मिले।
नगर के रेलवे रोड स्थित एसबीआई की शाखा के बाहर बैंक कर्मियों ने बैठक कर सम्बोधन किया| उन्होंने कहा कि खराब लोंन बसूली के लिये सरकारों को कड़े कदम उठाने की मांग की |