भोजपुर|| भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव स्थित एक स्कूल में बुधवार को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अचानक छत गिरने से कार्यक्रम देख रही एक महिला समेत पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए|
इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
मुस्लिम बाहुल्य गांव कछलीना में बुधवार को मौलाना अब्दुल कलाम आजाद जूनियर हाईस्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम देखने के लिए ग्रामीण स्कूल की छत पर बैठे थे. छत में सीमेंट की चादर लगी थी|
अचानक सीमेंट की चादर टूट गई जिससे सिमरन पत्नी हसरत रुखसार, यामीन, आसमा और हरजाना नीचे आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए|
आसमा व फरजाना के पैर की हड्डी टूट गई. घायलों को ग्राम प्रधान इस्तकबाल व ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया|
सूचना मिलते ही एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह, भोजपुर थाना प्रभारी वहां पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर घायलों का हालचाल जाना. एसडीएम ने इस मामले में थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं|