फर्रुखाबाद: शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने किसान दिवस के आयोजन पर कहा कि किसानो को कोई समस्या हो तो सीधे अधिकारयो को फोन करे| जो अफसर समस्या ना सूने उस पर कार्यवाही की जायेगी|
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के सामने किसान दिवस पर किसानो ने ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपुर्ति ,मंडी में इलेक्ट्रॉनिक कांटे, पानी,बिजली की होने वाली समस्याओं को रखा। डीएम ने एसडीओ विद्युत को एक सप्ताह के अंदर बिजली की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये| इसके साथ ही साथ सभी मंडी सचिवों को एक सप्ताह के अंदर इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगवाने एवं पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी किये गये|। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की सभी अपने फोन को चालू रखे और किसानों की समस्याओं को सुनकर तत्काल कार्यवाही करे। कोई भी अधिकारी किसानो की समस्याओ को अनदेखा नहीं करेगा। ऐसा करने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश कुमार,जिला विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।