फ़र्रुख़ाबाद:(कमालगंज) विकास खंड के ग्राम खेम रैंगाई में गंगा की बाढ़ से गाँव को जाने वाली सड़क कट गयी| जिससे ग्रामीणों के निकलने का रास्ता तक लगभग बंद हो गया| वही गाँव के भीतर वाहनों की आबा जाही बंद हो गयी है|
ब्लॉक की ग्राम पंचायत नगला खेम रैंगाई में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी गांव के निकट तक पहुंचकर तेज कटान कर रहा है। जिससे गाँव वाले चिंता में है| जिलाधिकारी के आदेश पर गाँव में किनारे कटान रोंकने के लिये लाखो रूपये का वजट खर्च कर दिया गया| जिसके बाद कटान में कुछ निजात मिली| शुक्रवार को गंगा का जलस्तर बढने से प्राथमिक विद्यालय के निकट कटान के कारण गांव की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।