सांसद पुत्र के मामले में जाँच के बाद होगी कार्यवाही: चेतन चौहान

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा की सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित के मामले में जाँच करायी जा रही है| जाँच में जो सामने आयेगा उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी |

प० दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत चल रहे रक्त दान शिविर में भाग लेने आये मंत्री ने डाक बंगले में कार्यकताओ से भेट की और उनकी समस्या सुनी| इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत व दरोगा आसिफ के बीच हुये विवाद का मुद्दा ही छाया रहा| सांसद मुकेश राजपूत की तो आंखे भर आयी| मिडिया के सबालो के जबाब में मंत्री ने कहा कि जिले में बीते दिनों जो कुछ हुआ उनके संज्ञान में है| पूरे मामले की जाँच निष्पक्ष रूप से की जायेगी| जाँच में जो सामने आयेगा उसकी के आधार पर कार्यवाही होगी|

इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसपी दयानंद मिश्रा व सांसद मुकेश राजपूत के साथ बंद कमरे में वार्ता लगभग आधा घंटे तक की| बीजेपी कार्यकर्ताओ ने मंत्री से मिलने के लिये अवस्था फैला दी| जिससे मंत्री खफा दिखे|