फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के शीशराम की मडैया में गंगा की बाढ़ का पानी भर जाने से लगभग 35 घरो में संकट के बादल छा गये है | प्रशासन के द्वारा कोई सहायता ना मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने इटावा-बरेली हाई-वे जाम करने का प्रयास किया| तभी मौके पर पंहुची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की झड़प हो गयी| बाद समझा कर जाम खुलवा दिया गया|आक्रोशित ग्रामीण इटावा-बरेली हाई-वे पर पंहुचे| सूचना मिलते ही एसडीएम अमृतपुर बसंत कुमार व थानाध्यक्ष सुशील कुमार मौके पर आ गये| उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया| ग्रामीणों ने कहा कि गाँव में बाढ तेज है| लगभग 35 आवासो में बाढ का पानी भरा है| वही अलवर पुत्र मनोहर, नरवीर पुत्र मनोज, वीरेन्द्र पुत्र मनोहर के घर की दीवारे गिर गयी| गाँव से मुख्य मार्ग तक आवागमन पूरी तरह से बाधित है|
ग्रामीणों ने दो बड़ी नाव आवागमन के लिये उपलब्ध कराने की मांग की| ग्रामीणों ने कहा कि बाढ में इलाज ना हो पाने से बुखार में एक वर्षीय मासूम कविता पुत्र सुनील की मौत हो गयी| जिससे आक्रोश पनप गया| लगभग दो घंटे तक पुलिस और प्रशासन ग्रामीणों को समझाता रहा| जिसके बाद भरोसे की घुट्टी पीकर जाम खोला गया|
एसडीएम बसंत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के लिये बडो बड़ी नाव उपलब्ध कराने जाने के निर्देश दिये गये है| इसके साथ ही ग्रामीणों की दवाई के लिये समुचित प्रबंध कराये जा रहे है|