फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी ने प० दीनदयाल उपाध्यय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत रक्त परीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर अपना रक्त परीक्षण कराया|सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने 141 कार्यकर्ताओ के साथ लिंजीगंज स्वास्थ्य केंद्र पर अपना रक्त परीक्षण कराया| मेजर ने कहा कि रक्त समाज के लिये महत्वपूर्ण होता है| बीजेपी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में एक नई पहल की है| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि रक्त परीक्षण जिले में सुचारू रूप से मंडल स्तर पर पर चल रहा है| रक्त परीक्षण कराने वाले कार्यकर्ता का पूरा विवरण पार्टी के पास रहेगा| इस दौरान हिमांशु गुप्ता, सुधांशु दत्त द्विवेदी, प्रबल त्रिपाठी, शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे|
वही कंपिल सीएचसी पर भी कार्यकर्ता रक्त परीक्षण के लिये पंहुचे| लगभग 120 कार्यकर्ताओ ने इसमे हिस्सा लिया| परीक्षण के दौरान सभी के मोबाइल नम्बर लिये गये ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें सूचना दी जा सके| बीजेपी मंडल अध्यक्ष किशनु चतुर्वेदी, प्रधान शहाना बेबी, स्वदेश राजपूत, मनोज राजपूत , कुलदीप सैनी , आलोक राजपत,राजेन्द्र प्रजापति, अमित चौहान आदि मौजूद रहे|