फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के आवास विकास स्थित मेजर सुनील दत्त के कैम्प कार्यालय के निकट अतिक्रमण तोड़ने गये पालिका कर्मियों व पुलिस के साथ लोगो ने विवाद कर दिया| जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की चेतावनी दी जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुये| लेकिन जेसीबी दगा दे गयी|
ईओ नगर पालिका रोली गुप्ता जेसीबी लेकर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के कैम्प कार्यालय के पड़ोस में बने श्रीकृष्ण राजपूत के आवास के बाहर नाले पर लगी पटिया तोड़ने का प्रयास किया| जिस पर पूर्व कैप्टन श्री कृष्ण आक्रोशित हो गये| उन्होंने कहा कि पहले आगे से तोड़े उसके बाद उनका अतिक्रमण हटाओ| लेकिन पालिका कर्मियों ने जेसीबी उनकी पटिया तोड़ने में लगा दी |जिससे श्रीकृष्ण व उनके परिजन आक्रोशित हो गये | उन्होंने कहा की यह गलत है और वह जेसीबी के सामने आ गये|
यह देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने हस्तक्षेप किया तो उनका विवाद हो गया| बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने तक की धमकी दे डाली | जिसके बाद भीड़ शांत हुई| लेकिन जेसीबी पटिया तोड़ने में नाकाम रही| ईओ ने बताया कि पटिया भारी है इस लिये इसके लिये बड़ी जेसीबी मंगाई गयी है| दोनों तरफ की पटिया हटाकर सफाई की जायेगी|
10 हजार देकर लगा सरकारी हेंडपाइप
श्रीकृष्ण राजपूत की पटिया तोड़ने के विवाद के दौरान ईओ रोली गुप्ता की नजर उनके घर के बाहर जल निगम से लगे हेंडपाइप पर पड़ी जिसमे उन्होंने समर लगा ली थी| जब ईओ ने उनसे इसके बारे में पूछा तो श्रीकृष्ण ने कहा की उन्होंने 10 हजार देकर नल लगवाया है |