विधालय में बिकती मिली पुस्तके

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) शासन व सरकार के लाख प्रयास के बाद भी निजी विधालयो में किताबो की बिक्री पर लगाम नही लग पा रही है| बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने छापेमारी के दौरान विधालय में हो रही किताबो की बिक्री को पकड़ा | कई गैर मान्यता वाले विधालय चलते मिले|

बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार ने ब्लॉक में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों में छापेमारी के दौरान गांव कोरी खेड़ा में एसआरएसएसएन चंदा पब्लिक स्कूल के नाम से चल रहे विद्यालय में 272 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 125 बच्चे मौजूद मिले। विद्यालय में नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक की मान्यता हिंदी माध्यम में थी |जबकि विधालय इंग्लिश माध्यम में चलता मिला| प्रबंधक सचिन पाल को नोटिस जारी किया गया| वहीं मॉडल शंकरपुर स्थित चौधरी हजारी लाल अन्नपूर्णा विद्यालय में कक्षा 1 से हाईस्कूल तक कक्षाएं लगी मिलीं। विद्यालय प्रबंधक आदेश सिंह को विधालय बंद करने के आदेश दिये और नीतिस भी जारी किया| चुनूपुर गढि़या बरात घर में विद्यालय चलने की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी गांव पहुंचे। उससे पूर्व विद्यालय चलाने वाले भाग गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गैर मान्यता के चल रहे स्कूलों को स्कूल बंद करने के नोटिस जारी किए गये है।