फर्रुखाबाद : शासन के निर्देश पर बिजली चोरी रोकने के अभियान में लगे अवर अभियंता व उनकी टीम के साथ जमकर मारपीट कर दी गयी| जेई ने पुलिस को आठ लोगो के खिलाफ तहरीर दी है| पुलिस जाँच में जुट गयी है |
बुधवार दोपहर बाद अवर अभियंता अमित शर्मा ने मीटर रीडर मोहित पांडेय, अंजू पाल, आलोक, मनोज, सोनू, नरेंद्र आदि टीम के साथ शहर में चेकिंग अभियन चला रहे थे| कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मेमरान में जेई ने 11 लाख के बकाएदार का बिल गलत होने पर वह उसे संशोधित कराने के लिए मीटर रीडिंग ले रहे थे। पास के मकान में केबिल पड़ी थी| जिसमे बिजली चोरी होते देख उन्होंने केबिल कटा दी| जिससे घरेलू लोग बाहर आ गये और बिजली कर्मचारियों को गालीगलौज करने लगे। एतराज जताने पर जेई से मारपीट शुरू कर दी गई। बचाने में टीम के अंजू पाल व मोहित पांडेय से भी हाथापाई की गई। भीड़ बढ़ते देख विद्युत कर्मी वहां से जान बचाकर भागे और रेलवे रोड पुलिस चौकी में जाकर सूचना दी|
जानकारी होने पर अधिशासी अभियंता नगरीय पंकज अग्रवाल, एसडीओ राहुल बाबू कटियार व अवनीश कुमार भी चौकी पहुंच गए। जेई अमित शर्मा ने कोतवाली में चार नामजद व उनके तीन-चार अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। शहर कोतवाल ने बताया की जाँच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|