फर्रुखाबाद: योगी सरकार भू-मफिया और अबैध कब्जे को लेकर बेहद सख्त है| लेकिन उसको अमली जामा कितना पहनाया जा रहा है यह आये दिन कलेक्ट्रेट में अपनी भूमि को दबंगो से मुक्त कराने के लिये धरने पर बैठना पड़ रहा है| लेकिन उसके बाद भी क्या उसे न्याय मिल पा रहा है| इस के चलते सोमबार को भी यदि नजारा देखने को मिला| जब एक परिवार गाँव के दबंगो से अपनी भूमि मुक्त कराने के लिये धरने पर बैठ गया|
तहसील कायमगंज के ग्राम याखूनपुर निवासी सुखवीर पुत्र रघुवर दयाल ने बीते 6 जुलाई को ही जिलाधिकारी से गाँव के दबंगो से अपनी भूमि को कब्जे से मुक्त कराने के लिये शिकायत की थी| उसने उसी शिकायत में यह भी कहा था की यदि 16 जुलाई तक गाँव के दबंगो के द्वारा यदि उसके रास्तो को मुक्त नही कराया गया तो वह अनशन पर बैठ जायेगा|
शिकायत पर कोई कार्यवाही नही हुई| जिसके चलते सुखवीर अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया| सुखवीर ने बताया कि गाँव के रीना पत्नी नन्हे, सीमा पत्नी संजीब, टीकाराम पुत्र बुद्धसेन आदि ने उसके खेत में जाने बाले रास्ते में घूरा डाल दिया है| जो शिकायत के बाद भी नही हटा|