टीम ने दो कपड़ा छपाई कारखाने लिये सील

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर की टीम ने शुक्रवार को ठंडी सड़क स्थित इंडस्ट्रियल स्टेट की दो कपड़ा छपाई कारखानों को सील कर दिया। टीम को कुल 5 कारखानों को सील करना था लेकिन मौके पर पंहुचे व्यापारी नेताओ से नोकझोंक होने पर तीन दो कारखाने सीज कर लौट गयी|

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर के असिस्टेंट इंजीनियर प्रखर कुमार ने टीम के साथ जाकर कपड़ा छपाई कारखाना विजय प्रिट्स में कारखाने के छपाई हाल के चारों गेटों में ताले लगाकर सील लगा दी। वही रतन एक्सपोर्ट में भी सील किया गया| जानकारी होने पर व्यापारी नेता रोहित गोयल मौके पर पंहुचे और सील करने पर आपत्ति दर्ज की| जिससे विवाद हो गया| सहायक अभियंता ने बताया कि सील किए गए दोनों कारखानों के अलावा उचित इंटरनेशनल, पीलाल एक्सपोर्ट व अमेरिका डाइंग को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड टीम ने 15 मई को बंदी नोटिस जारी किए थे।