शिक्षक नेताओं के निशाने पर एसडीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में जनता के हित में शिक्षा सुधार में विशेष रूचि लेना एसडीएम रविन्द्र वर्मा को भारी पड़ रहा है| बेसिक शिक्षा कार्यालय के भ्रष्टाचार की परिणिति में शिक्षिका उषा यादव के वकील पति की आत्महत्या से उपजे विवाद की चपेट में शिक्षक नेताओ ने मौका देख एसडीएम पर निगाहे टेढ़ी कर दी है| ज्ञात हो कि अमृतपुर तहसील में तैनाती के दौरान राजेपुर ब्लाक के परिषदीय स्कूलों में ताबड़तोड़ छापा मार कर दर्जनों गैर हाजिर रहने वाले शिक्षको पर शिकंजा कसा था| इतना ही नहीं बिना स्कूल भवन बनबाये या घटिया निर्माण कराने वाले कई भवन प्रभारी शिक्षक भी उनकी रिपोर्ट पर निलम्बित किये गए थे| उनके काम से जनता में जहा काफी सुकून मिला था वहीँ कई भ्रष्ट शिक्षक और बीएसए को उनके विभाग की पोल खुलने पर रविन्द्र कुमार रास नहीं आ रहे थे| दबे मुह से चर्चा है कि शिक्षको का आन्दोलन प्रशासन पर दबाब बनाने को खुद बीएसए की देन थी मगर पासे उलटे पड़ते ही खुद बीएसए लपेटे में आ गए और निलम्बित हो गए| पूर्व निलम्बित बीएसए इसे कोरी अपवाह बताते है|

न्यायिक जाँच में सोमवार को शिक्षक नेताओ ने मुख्य रूप से एसडीएम रविन्द्र कुमार वर्मा को निशाना बनाया| ४० शिक्षको ने सामूहिक हस्ताक्षर कर एसडीएम वर्मा पर जनगणना प्रशिक्षण के दौरान अभद्र व्यवहार करने का आरोप जड़ा| इन शिक्षको में प्रमुख इस प्रकार रहे-
१-विनोद कुमार पाठक- सहायक अध्यापक एवं शिक्षक नेता राजेपुर क्षेत्र
२-विक्रम सिंह- अध्यक्ष प्राथमिक संघ राजेपुर
३-मदन सिंह- सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर राजेपुर
४-कौशलेन्द्र कुमार मिश्र-सहायक अध्यापक प्राथमिक नगरिया गिरधर
५-अनिल कुमार सिंह-प्रधान अध्यापक भुडिया भेड़ा
६-मनोज कुमार द्विवेदी- सहायक अध्यापक- खजुरिया राजेपुर
७-मिथलेश कुमार द्विवेदी- मोकुलपुर राजेपुर
८-रामनरेश- प्रधान अध्यापक- मोकुलपुर राजेपुर
९-श्रीकृष्ण सिंह- सहायक अध्यापक- पूर्व माध्यमिक विद्यालय दहेलिया राजेपुर
१०-जीतेन्द्र तिवारी- सहायक अध्यापक- पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनकापुर राजेपुर
११-कन्हैयालाल- प्रधान अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगोली राजेपुर
१२- संजीव कुमार – पूर्व माध्यमिक विद्यालय- धूरीहार
१३-प्रमोद कुमार मिश्र-
१४-प्रदीप कुमार- सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय निबिया राजेपुर
१५- संजीव कुमार कटियार- जिला व्यायाम शिक्षक
१६- कृपाराम- प्राथमिक विद्यालय अलहदादपुर भटौली
१७- हरिओम नारायण- प्राथमिक विद्यालय अमेठी जदीद
१८- जसविंदर- प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर पलनापुर
१९-अनिरुद्ध सिंह – सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय झिन्झुकी
२०-संजीव कुमार-प्राथमिक कोरीखेडा
२१- संतोष कुमार- शिक्षा मित्र- रामपुर माझगांव
२२-अवधेश सिंह-
२३- संतोष पाठक- सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय भुडियाभेड़ा
२४- जगदम्बा प्रसाद- प्रधान अध्यापक- पूर्व माध्यमिक निबिया
२५-मनोज कुमार शाक्य-सहायक अध्यापक कनकापुर राजेपुर
२६-रामबाबू द्विवेदी- सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक उधरनपुर राजेपुर
२७-सुनील कुमार अग्निहोत्री- प्राथमिक विद्यालय
२८-जगदेव सिंह- प्रधान अध्यापक- पूर्व माध्यमिक विद्यालय- उधरनपुर
२९-सुभाष चन्द्र सिंह- प्रधान अध्यापक- पूर्व माध्यमिक विद्यालय- करनपुर दत्त
३०-अरविन्द कुमार द्विवेदी- प्रधान अध्यापक प्राथमिक गाँधी
३१-रविन्द्र सिंह प्राथमिक विद्यालय
अन्य नाम अपठनीय
उपरोक्त शिक्षको ने सामूहिक शिकायत दर्ज करायी है|