कोतवाली की भूमि पर भी दबंगो का कब्जा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली की भूमि पर अबैध रूप से कब्जा कर मकान बना लेना योगी सरकार में दबंगो को मंहगा पड़ा| एसडीएम सदर ने मौके पर जाकर दो दिन के कब्जा हटा लेने की हिदायत दी |

गांव रोहिला के पास नवाबगंज मार्ग पर लगभग 20 बीघा भूमि कोतवाली के लिए वर्षो से प्रस्तावित है। दो वर्ष पूर्व भूमि की पैमाइश कर बोर्ड लगा दिया गया था। गांलेकिन कुछ लोंगो ने इस पर कब्जा कर मकान तक बना लिये| जिसकी शिकायत जब एसडीएम सदर को ,मिली तो वह शुक्रवार को मौके पर पंहुचे| एसडीएम ने दबंगो को दो दिन के भीतर कब्जा हटा लेने की हिदायत दी| उन्होंने चेतावनी दी की यदि दो दिन में भूमि खाली नही हुई तो उनेह भू माफिया में दर्ज कर पुलिस बल से कार्यवाही की जायेगी|

एसडीएम सदर रमेश यादव ने बताया की यदि दो दिन में बी खाली नही हुई तो कार्यवाही की जायेगी |भूमि कोतवाली के नाम आवंटित है। पैमाइश करके बोर्ड भी लगाया गया था। जो दबंगो ने तोड़ दिया| सीओ व कोतवाल भी मौजूद रहे|