फर्रुखाबाद : सत्ता का नशा किस कदर बीजेपी नेताओ पर हाबी है यह शनिवार को जिला पंचायत सदस्य के बढ़पुर द्वितीय वार्ड के उपचुनाव में मतदान के दौरान देखने को मिला| जब भाजपा के झंडा लगे वाहनों से आयी भीड़ ने महलई मतदान केंद्र पर जनरन मतपत्र छीन कर बैलेट बाक्स में डाल दिये| पुलिस ने एक पूर्व प्रधान को दबोच लिया| जिसके बाद भाजपा नेता उसे पुलिस के शिकंजे से छुडाने के लिये बड़ी संख्या में थाना मऊदरवाजा में डटे रहे|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव महलई स्थित प्राइमरी विद्यालय बालिका के बूथ संख्या 39 पर लगभग 4:45 पर मतदान चल रहा था| किसी को योगी सरकार में यह सब होने का अंदाजा भी नही थी| लेकिन तभी बीजेपी का झंडा लगी गाड़िया आकर खड़ी हुई| उसमे से उतरे लोग अचानक बूथ के भीतर दाखिल हो गये| जिस समय भीड़ बूथ के भीतर दाखिल हुई उस समय शमसाबाद थानाध्यक्ष वीरपाल सिंह मौके पर मौजूद थे | उन्होंने भीड़ को रोंकने का प्रयास किया|
भीड़ ने भीतर जाते ही मतदान कर्मियों से लगभग 100 मतपत्र छीन लिये और उन पर मतदान की मोहर लगाकर बैलेट बाक्स में डाल दिये| घटना से हडकंप मच गया| बूथ के आस-पास भीड़ एकत्रित हो गयी| बूथ कैप्चरिंग होने की सूचना मिलते ही जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर आरसी यादव मौके पर आ गये| घटना के बाद पीठासीन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारी अनुज कुमार ने घटना क्रम जोनल मजिस्ट्रेट को लिखित में सौपा| जिसके बाद रिपोर्ट पर जोनल मजिस्ट्रेट ने भी अपनी संस्तुति दे दी| जोनल मजिस्ट्रेट रमेश यादव ने बताया कि डीएम की आयोग में वार्ता के बाद पुन: मतदान की संस्तुति कर दी गयी है| मामले में मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा|