जिला पंचायत सदस्य को भू-माफिया बता मंत्री से शिकायत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: राजेपुर थाना क्षेत्र के चाचूपुर जटपुरा निवासी अखिलेश कुमार पुत्र दया राम ने खेल मंत्री चेतन चौहान से निरीक्षण भवन में मिलकर शिकायत की| उन्होंने बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है| मंत्री ने डीएम-एसपी से मामले में गम्भीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये|

अखिलेश ने मंत्री से कहा कि जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत दबंग किस्म के व्यक्ति है| वह पीड़ित का खेत पर कब्जा किये है| वह आये दिन पुलिस के द्वारा नशीला पाउडर लगाकर जेल भिजवाने की धमकी देते है| पीड़ित ने मंत्री को बताया कि उसका खेत बरेली हाई-वे पर है | जिसकी पैमाइश एसीओ, सीओ व कानून-गो व लेखपाल द्वारा की जा चुकी है इसके बाद भी रमेश उसका खेत नही छोड़ रहे|

पीड़ित ने कहा की डीएम.एसपी व शासन में भी शिकायत हो चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई | मंत्री ने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसपी दयानंद मिश्रा से मामले में गम्भीरता से जाँच कराकर कार्यवाही के निर्देश दिये| जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत ने बताया कि उनके ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है| उन्होंने किसी की भी जमीन पर कब्जा नही किया है| जिस जमीन की अबधेश बात कह रहे है उसकी पैमाइश भी हो चुकी है| लेकीन उसके बाद भी उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है | उन्होंने सपा के कुछ नेताओ का नाम लेकर उनके इशारे पर शिकायत करने का आरोप लगाया|