फर्रुखाबाद: अंत्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ डीएम रविन्द्र कुमार ने पं दीनदयाल के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वही मेले में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र भी प्रदान किये गये|
बढ़पुर के क्रिश्चियन कालेज परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी को समर्पित त्रिदिवसीय मेले में दूसरे दिन जिलाधिकारी की नाराजगी के बाद भीड़ दिखी| मेले में कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, बाल विकास विभाग, महिला कल्याण सहित अन्य एजेंसियों ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं और कृषि तकनीकी से जुड़े स्टाल लगाये। गोष्ठी में जिलाधिकारी ने सभी से जानकारी के बाद पीएम आवास योजना के तहत लाभ लेने वाली अनीता,श्रीदेवी, शीशमती,पिंकी, रामबेटी, रेशमा, बिट्टू देवी, रघुवीर आदि अन्य पात्र लाभार्थीयों को स्वीकृत पत्र देकर सम्मानित किया| डीएम ने सभी को अपना आवास बनाने के निर्देश दिये | वही जिलाधिकारी ने डीपीआरओ से कहा कि जिन लोगो को स्वीकृति पत्र दिये गये है उनका सर्वे कराकर नाम खुले में शौचमुक्त योजना के अंतर्गत बन रहे शौचालय में जोड़े|
कृषि कार्य से पूर्व मृदा की जाँच कराये किसान
जिलाधिकारी ने आफीसर्स क्लब फतेहगढ में दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया| जिसमे लघु सिचाई, पशु पालन, मत्स्य पालन, लघु सिचाई, गन्ना विभाग आदि विभागों के स्टोल लगाये गये | इस दौरान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मेले का शुभारम्भ किया | उन्होंने सम्बोधित करते हुये कहा कि किसान कृषि कार्य से पूर्व मृदा का परीक्षण अवश्य करा ले| साथ ही साथ किसानो से फूल की खेती करने की अपील की| जिलाधिकारी ने भानु प्रताप सिंह,राकेश, ओमप्रकाश, अनूप दीक्षित, अनिल कुमार आदि किसानो को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया|