फर्रुखाबाद : बृहस्पतिवार को सुबह लगभग आधा घंटा तक हुई बरसात ने जहां गर्मी के वातावरण को खुशनुमा बना दिया। वहीं शहर के कई क्षेत्र बरसाती पानी से लबालब हो गए। जिसके कारण यातायात बाधित हुआ।जरा सी बारिश ने नगर पालिका के दावों की कलई खोलकर रख दी।
शहर के तमाम इलाकों में जलभराव के साथ ही साथ लोगो को गंदगी व कूड़े के ढेर के बीच से होकर गुजरना मुसीबत बन गया। कई जगह लोग फिसलकर गंदे पानी में भी गिर गए। सिल्ट व गंदगी से अटे नालों के कारण कई क्षेत्रों में नालियां उफान पर आ गईं और गली-मुहल्लों में गंदे पानी का जलभराव हो गया।
गुरुवार को हुई बारिश के बाद सुकून मिला और गर्मी से कुछ निजात। लेकिन नगर के कई क्षेत्रों में जलभराव के हालात बन गए। तलैया मोहल्ला, गंगानगर, मदारबाडी, लोहाई रोड में भीषण जलभराव हो गया। लोगों को गंदे पानी के बीच होकर गुजरना पड़ा। कई जगह लोगों ने नगर पालिका और पालिका अध्यक्ष के खिलाफ नाराजगी जताई। क्षेत्र वासियों ने प्रशासन से इस क्षेत्र की निकासी व्यवस्था के प्रबंध की मांग की है। उनका कहना है कि बरसाती पानी के कारण मच्छरों की भरमार हो जायेगी जिससे कोई बड़ी बीमारी फैल सकती है।