होमगार्ड की पुत्री ने फांसी लगाकर दी जान

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम अदमापुर निवासी होमगार्ड रामदयाल की 15 वर्षीय पुत्री नीतू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा |

होमगार्ड रामदयाल ने बताया कि उसकी पुत्री नीतू सुबह लगभग तड़के घर से शौच करने के लिये निकली और उसने 100 मीटर की दूरी पर स्थित अपने खेत पर खड़े आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| तभी ग्रामीण सर्वेश उधर से शौच करने के लिये गया तो उसने पेंड पर उसका शव लटका देखा |

घटना की सूचना उसने परिजनों को दी |जिसके बाद परिजन मौके पर पंहुचे| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|