भूमाफियाओं की शिकायते अफसरों के लिए बनी सिरदर्द

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन

फ़र्रुख़ाबाद:(कायमगंज) तहसील दिवस में पंहुचे जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसपी दयानंद मिश्रा के पास भूमि कब्जे व भू माफियाओ की शिकायतों का ताँता लगा रहा | कुल 248 शिकायती प्रार्थनापत्र आये। जिसमें से 38 का ही मौके पर निस्तारण हो सका| तहसील परिसर में विभिन्न विभागों के 10 आकर्षक स्टाल अपनी सेवायें दे रहे थे। वहीं तहसील दिवस आने वाले लोगों के लिए 2 प्रतीक्षा स्टाल व पानी के स्टाल भी बनाये गये थे। जिलाधिकारी ने पिछले लंबित प्रार्थना पत्रों की बड़ी संख्या पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों को चेतावनी दी कि बुधवार तक पिछले सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हो जाना चाहिए।डीएम के सामने भूमि सम्बन्धित शिकायतों का ताँता लगा रहा| गरीब और असहाय दबंगों से अपनी भूमि छुड़ाने के लिए हमेशा की तरह न्याय की गुहार मांगते रहे। ग्राम मझोला के ग्रामीणों चेतराम,राधेश्याम,अमित कुमार,राजीव सिंह,राघवेन्द्र,राजेश्वरी आदि ने शिकायती पत्र में कहा कि ग्राम रूटौल पावर हाउस के पास से वह लोग ग्राम समाज की भूमि से होते हुए अपने खेतों की ओर जाते थे जिस पर दबंग अशोक पालीवाल ने कब्जा कर दीवार खड़ी कर ली है। शमसाबाद के मुहल्ला मझली हवेली निवासी धर्मेन्द्र पुत्र सुभाष चन्द्र की गांटा संख्या 1067 व 100 पर गुन्डई के बल पर दीपक ज्योतिस्वरूप,शिवम उर्फ दरोगा पुत्रगण अमर सिंह, व महेन्द्र पुत्र जगदीश निवासीगण मझली हवेली आदि दबंगों ने 13 फुट सड़क पर अवैध कब्जा कर अपना मकान व जमीन पर टावर लगा लिया है। गांव प्रेमनगर निवासी शान्ती पत्नी विजेन्द्र निवासी प्रेमनगर ने बताया कि उसके परिवार लोगों ने जबरन उसके मकान के ऊपर पानी टंकी लगा दी है तथा उसके घर पर गंदा पानी फैलाते हैं।

तहसील दिवस में स्वास्थ्य शिविर, महिला कल्याण विभाग, पेंशन को आधार कार्ड से ¨लक कराने का शिविर, किसान पंजीकरण शिविर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि केंद्र, भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण, नवीनीकरण शिविर, विकलांग कल्याण शिविर, बाल विकास एवं पुष्टाहार शिविर, खाद्य एवं रसद विभाग शिविर, राशन कार्ड संबधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण शिविर लगाये गये।

पीडीओ प्रवीन कुमार राय,मुख्य चिकित्साधिकारी डा० चन्द्रशेखर,पीडी डीआर विश्वकर्मा,एसडीएम अजीत कुमार सिंह,तहसीलदार गजेन्द्र सिंह,न्यायिक तहसीलदार मिथेलश कुमार,नायब तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता,जिला पूर्ति अधिकारी आमिर खान,सीओ नरेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।