भ्रष्टाचार करने वाले अफसर जायेंगे जेल

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) नगर के रेलवे रोड स्थित एलवाई डिग्री कालेज के नवीन कक्ष का लोकार्पण करने पंहुचे कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी ने कहा कि अपराधी को जेल में संरक्षण नही दिया जायेगा वही जो अफसर भ्रष्टाचार करेगा वह सीधा जेल में जायेगा| उन्होंने ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार पर अंकुश नही लगाया जा सकता तो उसे रोकने के प्रयास लगातार करने चाहिए|

कालेज में बने नवीन कक्ष का लोकापर्ण फीता काट कर मंत्री ने किया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि अपराधियों की जगह सीधी जेल मेें हैं उनकी सरकार पिछली सरकारों की तरह अपराधियों को सीधा संरक्षण नहीं दे रही है। विपक्ष तीन माह में किये गये कार्याें का ब्योरा मांग रहा है उसे शीघ्र ही पूरा हिसाब दिया जायेगा। डीएम रविन्द्र कुमार द्वारा अधिकारियों व कोटेदारों सहित 576 लोगों को जेल दर्शन कराये जाने के सम्बन्ध में कहा कि वह स्वयं भी उनके साथ गये हुए थे।

जिउन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि चाहें वह स्वयं हो या कोई अधिकारी अगर भ्रष्टाचार करेगा तो जेल जायेगा। हम भ्रष्टाचार को तो नहीं रोक सकते पर उसे रोकने का प्रयास लगातार जारी रखेंगे। कार्यक्रम में प्राचार्य घनश्याम अग्निहोत्री ,प्रेमस्वरूप अवस्थी,डा0विकास शर्मा,देवकी नन्दन गंगवार,राजेश अग्निहोत्री, अवनीश चतुर्वेदी, देवेन्द्र दुबे,गौरव मिश्रा, जितेन्द्र तिवारी