एकजुट हो समस्याओं का हल करे छात्र

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: शहर के पांचाल घाट बंधा स्थित नारायण आश्रम में विधार्थी परिषद के चार दिवसीय कानपुर प्रांत प्रशिक्षण वर्ग का रविवार को शुभारम्भ हो गया| जिसमे 14 जिलो के छात्र हिस्सा लेंगे| बैठक में छात्रों को एक जुट होने की सलाह दी गयी|

प्रांतीय संगठन मंत्री विजय प्रताप ने सभी को परिषद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 67 वर्षो से विधार्थी परिषद पूरे विश्व में छात्र हित में कार्य करने वाला सबसे बड़ा संगठन है| उन्होंने कहा कि छात्रों को किसी भी समस्या का सामना छात्र एक जुट होकर करे| एक जुट होने से ही सम्मान मिलता है| हम छात्रों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं।

प्रांतीय अध्यक्ष डा. अनूप सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग में कई विषयों पर चर्चा होगी। वर्ग में आठ सदस्यीय संचालन समिति भी बनाई गई। राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर, व्यवस्था प्रमुख दिलीप भारद्वाज, जिला संयोजक अभिषेक बाथम, दिलीप सोमवंशी, आकाश बाजपेयी, कृष्ण मुरारी आदि मौजूद रहे।