फर्रुखाबाद: अब जिले के उन शिक्षक माफियाओं की सूची बनने जा रही है जिन्होंने दागी बीएसए राम रमापति त्रिपाठी को लाखों रुपये बसूल कर दिये और अपनी भी जेबें भरने से नहीं चुके|
भ्रष्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री त्रिपाठी पर निलंबन व ट्रांसफर की गाज गिरते ही उनके समर्थक दलाल शिक्षक नेताओं की भय के कारण बोलती ही बंद हो गई है जो अब श्री त्रिपाठी के खिलाफ ही बोलने लगे हैं| लेकिन जिले के सभी शिक्षकों को मालूम है कि किन शिक्षकों ने केवल आमदनी कराने के लिए बीएसए से पहले कार्रवाई करवाई और बाद में मामला रफा-दफा करने के लिए मुंह-मांगी मोटी रकमे बसूल की|
तेजतर्रार व ईमानदार IAS अनिल धींगरा को बीएसए का चार्ज मिलने से वैसे ही भ्रष्ट व मौज-मस्ती व नेतागीरी करने वाले शिक्षक भयभीत हैं| अब जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने शिक्षा जैसे मंदिर को कलंकित करने वाले भ्रष्ट शिक्षकों को सबक सिखाने की ठान ली है|
जिला सूचना अधिकारी वीरेंद्र शुक्ला ने फोन पर बताया कि जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करें और शिक्षक माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराएं|