तुषार मिस्टर एवं स्वाति मिस फर्रुखाबाद बनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज देर सायं से सरस्वती भवन में आयोजित समारोह में २० वर्षीय तुषार बाजपेयी मिस्टर एवं स्वाति भारद्वाज मिस फर्रुखाबाद चुने गए|

जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी ने तुषार व स्वाति को ताज पहनाकर सम्मानित किया|

इस प्रतियोगिता में मोनिका अरुण, निहारिका पटेल, स्वाति भारद्वाज एवं सत्यांगी शुक्ला ने मिस फर्रुखाबाद बनने के लिए काफी जोर आजमाईस की| सैकड़ों लोगों के सामने लटके-झटके दिखाते हुए कैट-वाक् किया तथा पूंछे गए सवालों के अजीबो-गरीब जवाब दिए| प्रतियोगियों के कम वस्त्र देखकर दर्शक दंग रह गए|

इसी तरह शिवेंद्र मोहन मिश्रा, विक्रम सिंह, अमित श्रीवास्तव, तुषार बाजपेयी , मुकीम खान आदि युवकों ने मिस्टर फर्रुखाबाद प्रतियोगिता जीतने के लिए काफी आकर्षित दिखने का प्रयास किया| विभिन्न प्रकार के परिधान पहनकर आये युवकों को देखते ही बन रहा था| लेकिन प्रतियोगिता में इन सभी प्रतियोगियों को पीछे छोंड तुषार व स्वाति ने मिस्टर व मिस फर्रुखाबाद का खिताब अपने नाम करवा लिया|

इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी एससी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति को बधाई दी तथा अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ आदि लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया|

इस दौरान समिति के अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा, प्रो० एनकेएस राठौर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे|