कुश्ती,मुक्केबाजी व भारोत्तोलन में इटावा को जीत

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद : कानपुर जोन की 21वीं अंतर्जनपदीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में शनिवार को भारोत्तोलन, मुक्केबाजी व कुश्ती में इटावा के पुलिस कर्मियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। जिन्हें जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने पुरस्कार प्रदान किये| वहीं कबड्डी में फतेहगढ़ ने बाजी मारी |
फतेहगढ़ के स्व.ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शनिवार को समापन था| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसपी सुभाष सिंह बघेल में पंहुचकर खिलाडियों का हौसला बढ़ाया | जिलाधिकारी ने कहा कि खेलकूद हमें अनुशासन व सत्यनिष्ठा का पाठ भी पढ़ाते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 मई से 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में होगी। इटावा की टीम ने भारोत्तोलन में 266, मुक्केबाजी में 28 व कुश्ती में 15 अंक पाकर चल जीत हासिल की|
कबड्डी में फतेहगढ़ ने इटावा को फाइनल में हराया। महिला वर्ग में झांसी की खिलाड़ियों ने भारोत्तोलन व मुक्केबाजी में विजेता का खिताब पाया| संचालन दीपिका त्रिपाठी ने किया| निर्णायक संजीव कटियार, प्रबल पाठक, सरवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे|