फर्रुखाबाद: जिले में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर एक बहुत बड़ा रैकिट बीते कई दिनों से संचालित हो रहा है। जो लोगों को गुमराह करके योजना का फार्म बेचकर अपनी जेबें गरम करने में लगा हुआ है। इसकी सूचना मिलने पर जिले के अफसर शहर क्षेत्र के लाल दरबाजे स्थित डाकघर पहुंचे और फार्म भर रहीं महिलाओं को समझाया। उन्हें फार्म न भरने की हिदायत दी गयी और कहा कि योजना पूरी तरह से फर्जी है।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार को किसी ने फोन से सूचना देकर बताया कि शहर क्षेत्र के लाल दरबाजे स्थित डाकघर के बाहर सैकड़ों की संख्या में महिलायें व पुरुष एकत्रित हैं। जिन्हें कोई रैकिट फर्जी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के फार्म बेचकर गुमराह कर रहा है। डीएम को सूचना मिलने के बाद उनके निर्देश पर तहसीलदार अशोक चैधरी, कोतवाल डी के सिंह आदि डाकघर पहुंचे और भीड़ लगाये महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। तहसीलदार ने महिलाओं को बताया कि योजना पूरी तरह से फर्जी है। सरकार इस तरह की कोई योजना चला ही नहीं रही। उन्हें फार्म बेचकर कोई गुमराह कर रहा है। इसके बाद महिलायें वापस चलीं गयीं। लेकिन कुछ फिर भी नहीं मानी। उन्होंने फार्म की रजिस्ट्री डाकघर में करके ही दम लिया।
तहसीलदार अशोक चौधरी ने जेएनआई को बताया कि महिलाओं को अवगत करा दिया गया है कि इस तरह की कोई योजना नहीं चलायी जा रही है। लेकिन इसके बाद भी कोई व्यक्ति फार्म बेचते हुए पकड़ा गया तो कार्यवाही की जायेगी।