फर्रुखाबाद: (कायमगंज) नवागंतुक जिलाधिकारी जिले के पहले तहसील दिवस में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अधिकारियों से परिचय किया। परिचय के दौरान गायब डीपीआरओ व जल निगम के एक्शियन से डीएम स्पष्टीकरण तलब किया है।
डीएम रवेन्द्र कुमार, एसपी सुभाष सिंह बघेल के साथ तहसील दिवस पहुंचे तो शिकायतों का अम्बार लग गया। फरियादियों की लम्बी लाइन नये डीएम से न्याय पाने के लिए लगी। रोशनाबाद निवासी मीरादेवी ने लापता पति के सम्बंध में जांच कराने का प्रार्थनापत्र दिया। बार एसोसिएशन कायमगंज में सिविल कोर्ट के सामने स्थित तम्बाकू के कुटान को बंद कराने की शिकायत की। पपड़ी खुर्द बुजुर्ग निवासी घर के सामने अतिक्रमण होने की शिकायत जिलाधिकारी से की। अधिकतर मामले भूमि से सम्बंधित डीएम के सामने पहुंचे। अनूप कुमार निवासी नरसिंहपुर ने विद्युत कनेक्शन की लाइन दुरुस्त करने की शिकायत की।
जिलाधिकारी ने अधिकतर शिकायतों में जांच के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही साथ उन्होंने निर्देश दिये कि एक रजिस्टर पर तहसील दिवस के दौरान सभी अधिकारियों के नाम, पद मोबाइल नम्बर व हस्ताक्षर किये जायें। जिससे यह पता चल सके कि कौन अधिकारी अनुपस्थित है। उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जा सके। वहीं पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने सभी थानाध्यक्षों को सघन वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिये। एसडीएम अजीत सिंह सहित तमाम अफसर तहसील दिवस में मौजूद रहे।