फर्रुखाबाद: छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति की दुआ की गयी और शोक सभा को भी संबोधित किया गया।
हिन्दू जागरण मंच की तरफ से निकाले गये कैन्डिल मार्च को पक्कापुल से शुरू किया गया। पक्कापुल, किराना बाजार होता हुआ चैक पर समाप्त हुआ। समापन के बाद शोक सभा को संबोधित किया गया। संगठन ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच करायी जाये। दोषी बचना नहीं चाहिए। भविष्य में इस प्रकार की घृणित और निंदनीय घटना करने की कोई हिम्मत न जुटा सके। संगठन के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, हिजाम जिलाध्यक्ष राघवदत्त मिश्रा, किशन शर्मा, धीरेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र पाण्डेय, नीरज श्रीवास्तव, विवेक सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।