फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मसेनी रोड पर बीते 25 जून को दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने हथियारों और नगदी सहित दबोच लिया है। घटना के पीछे पूर्व सैनिक का नौकर शामिल बताया गया है।
पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हर्षवर्धन पुत्र सुरेन्द्र पाल के घर कन्हैया कोरी पुत्र राम जी लाल निवासी धीरपुर हाथरस नौकरी करता था। उसी ने घटना की रेकी की थी। जिसके बाद आरोपी सुनील गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी रामपुर हाथरस, दानवीर कोरी पुत्र मक्खनलाल कोरी, सुबोध उपाध्याय उर्फ अल्लू पुत्र मुरारी लाल निवासी धीरीपुर हाथरस जंक्शन को पुलिस ने विद्युत स्विच रूम से दबोच लिया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 315 बोर तमंचा, 6 कारतूस, दो खोखा, एक 12 बोर तमंचा, एक सैमसंग का लूटा हुआ मोबाइल, 4 अन्य मोबाइल, 2 पीली धातु की चेने व 68 हजार रुपये बारामद किये हैं। पुलिस ने तीनो आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।