फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय का विधुत कनेक्शन कटा होने से शिक्षको की वेतन फीडिंग का कार्य लटक गया है | बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए व सीडीओ से भेट कर अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा|
संगठन के अध्यक्ष भूपेश पाठक के नेतृत्व में शिक्षक नेता बीएसए कार्यालय पंहुचे और बीएसए संदीप चौधरी से भेट की| जिसमे उन्होंने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विधालयो के रिक्त पदों पर पदोन्नति अभी तक ना करने, प्रत्येक माह की 2 तारीख तक वेतन ना मिलना, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विभिन्य नियुक्तियां पाये अध्यापको व अन्य अध्यापको के वेतन के एरियर कोलेखा कार्यालय अभी तक नही पंहुचाया गया| इसके साथ ही साथ विधालयों का समय 8 बजे से 11:30 बजे का करने की भी मांग की गयी|
वही सीडीओ एनपी पाण्डेय से शिक्षक नेताओ ने भेट कर बीएसए कार्यालय की बिधुत लाइन पुन: जोड़े जाने की मांग की है| जिससे शिक्षको के वेतन फीडिंग का कार्य सुचारू रूप से हो सके| सीडीओ ने जल्द बिधुत लाइन शूरू किये जाने का भरोसा दिया| आरेंद्र यादव, प्रभात दुबे, नरेन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे |