फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी ब्राम्हण सभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने आज यहाँ क्रष्णा होटल में आयोजित बैठक के दौरान समाज विरोधी बसपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया|
श्री पाण्डेय ने आरोप लगाया कि बसपा सरकार में २७००० ब्राम्हणों पर फर्जी मुकद्दमे लगाए गए हैं| मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की ओर इशारा करते हुए कहा गया कि ब्राम्हणों को झूंठा सम्मान देकर यहाँ की सीट जितवाई गई| बसपा ने मूर्ति व पार्कों पर करोंडो रुपये फूंक दिए लेकिन देश को आजादी दिलाने वाले मंगल पाण्डेय तक की मूर्ति नहीं लगाई|
उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष राम आसरे पाण्डेय के विरुद्ध फर्जी बयानवाजी करने वालों को धक्का देकर पार्टी से निकाल दिया जाएगा| जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह को इस सम्बन्ध में हिदायत भी दी| ब्राम्हण सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर दत्त द्विवेदी, हरिओम मिश्रा, बालम द्विवेदी, सतीश दीक्षित, मोनू दुबे आदि मौजूद रहे|
श्री पाण्डेय ने भास्कर दत्त द्विवेदी के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर वहां दावत उड़ाई|