पांच घंटे के खूनी खेल के बाद खूंखार जंगली जानवर का हुआ शिकार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: (जहानगंज)सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एक दर्जन से अधिक महिलाओं व ग्रामीणों को लहूलुहान करने वाले खूंखार जंगली सुअर को आखिर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर गोलियों से भून दिया। पुलिस की लापरवाही पर ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
जंगली सुअर से ही कोठी, बरुआ नगला, दान मण्डी, कमोद्दीनपुर, करीमगंज सहित कई गांवों के ग्रामीणों व महिलाओं को हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया था। पुलिस मौके पर पहुंचकर भी मूकदर्शक बनी रही। वन विभाग की टीम भी कई घंटे बाद मौके पर पहुंची। इससे पूर्व ही ग्रामीणों ने घेराबंदी करके ग्राम करीमगंज में खूंखार जंगली सुअर को गोलियों से भून दिया। तभी क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद उमेश शर्मा, फतेहगढ़ वन क्षेत्राधिकारी एस के श्रीवास्तव, कायमगंज वन क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र भान, वन दरोगा राजेश कुमार, थानाध्यक्ष जहानगंज नरेन्द्र कुमार गौतम आदि करीमगंज पहुंचे और मृत जंगली सुअर के शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। जिससे ग्रामीण क्षुब्ध हो गये और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा दिये।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस समय जंगली सुअर लगातार हमले कर रहा था उस समय पुलिस मूक खड़ी तमाशा देख रही थी। इसलिए वह सुअर का शव नहीं देंगे। बाद में गांव के पूर्व प्रधान इरफान के समझाने पर ग्रामीणों ने सुअर का शव पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस के सामने ही दर्जनों ग्रामीण अवैध हथियार हवा में लहराते रहे। लेकिन पुलिस ने कोई हरकत नहीं की। सीओ मोहम्मदाबाद उमेश शर्मा ने बताया कि सुअर के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।