फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल को कोतवाली में यूपी 100 वाहन का चालक व सिपाही गहरी नींद में सोते मिले। जिससे खफा एसपी ने दोनो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिये हैं।
शनिवार को एसपी समाधान दिवस के लिए फर्रुखाबाद जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी फतेहगढ़ कोतवाली के सामने से गुजरी तो उन्होंने यूपी 100 की कार कोतवाली के पास खड़ी देखी और उन्होंने अपने चालक से गाड़ी रुकवायी और कोतवाली पहुंच गये। उन्हें ड्यूटी पर तैनात चालक नितिन कुमार व कांस्टेबिल निशान शर्मा कोतवाली के बैरक में खर्राटे भरते मिले। जिससे एसपी का पारा चढ़ गया और उन्होंने दोनो पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही का फरमान जारी कर दिया। एसपी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगी। मौका देखकर एसपी ने कोतवाली का निरीक्षण भी किया। जिससे पुलिस कर्मियों के हाथपैर फूल गये। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये और रवाना हो गये।