फर्रुखाबाद:(जहानगंज) पंचायतों में पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिये जादातर ग्रामीण बिजली ना आने से खफा दिखे| टीवी भी थी और डिस भी लेकिन बिजली ने दगा दे दिया| जबकि सीएम योगी के खास निर्देश थे कि ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घंटे बिजली मिलेगी | लेकिन इसके बाद भी भी बिजली ने अपना रंग दिखाया|
भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण जिला स्तर पर स्थानीय पंचायत भवन में इसका सीधा प्रसारण होना था| सभी प्रधानो और अफसरों को इसको सफल बनने के निर्देश भी दिये गये थे| दोपहर 12.35 बजे प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के नागपुर से अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इसका सीधा प्रसारण जन-जन तक पहुंचे इसके लिए जिलास्तर, खंड स्तर, पंचायत स्तर पर व्यवस्थाके आदेश थे| पंचायत भवन में इस कार्यक्रम से पहले डिजिटल मेला लगाये जाने का फरमान भी था जिसमे कैशलेस भुगतान के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना था। नई-नई तकनीक के माध्यम से इस प्रणाली को समझाने के लिए विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रखने के भी निर्देश थे।
इन सभी से जादा महत्वपूर्ण था पीएम मोदी का नागपुर से भाषण का सीधा संवाद जिससे देश की जनता पीएम के भाषण को सुन सके| क्षेत्र के ग्राम महद्दीनपुर के प्रधान सबित्री कटियार ने टीवी आदि की व्यवस्था मकर ग्रामीणों ओ एकत्रित किया| लेकिन सुबह 7 बजे से बिजली गायब होने से वह बंचित रहे| वही ग्राम महमदपुर अमलैया , दानमंडी, पतौंजा, सिरौंज में सहित दर्जनों गाँवों में भाषण सुनने की व्यवस्था नही की गयी| जिससे ग्रामीण मायूस रहे|