फर्रुखाबाद: (कम्पिल) हनुमान जी की जयंती पर जनपद में जगह जगह शोभायात्रा व हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ। धार्मिक नगरी कम्पिल में भी हनुमान जी की शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से धूमधाम से निकाली गयी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह जगह शोभायात्रा रुकवाकर फूलों की वर्षा कर झांकियों की आरती उतारी।
प्राचीन काल से ही कम्पिल धार्मिक नगरी रहा है। यहां पर महाभारतकालीन कई मंदिर स्थित हैं जिससे देश के ही नहीं वरन अन्य देशों से भी श्रद्धालु यहां आकर पूजा अर्चन करके अपने जीवन को धन्य करते हैं। मंगलवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष में कम्पिल में हनुमान गढ़ी से महन्त आनन्द गिरी जी महाराज की अगुआई में शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक अमर सिंह खटिक ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर आरती उतार कर किया। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई कम्पिल चैराहा से गुजर कर रामेश्वरनाथ मंदिर में समापन हुई। शोभायात्रा में पप्पू गिरी जी महाराज, प्रशांत द्विवेदी, दद्दा, पवन शुक्ला, स्वदेश राजपूत, किशनू चतुर्वेदी, आलोक राजपूत, राघव शुक्ला, गुड्डू सक्सेना, कल्लू यादव, बबलू पाठक आदि मौजूद रहे।