बालिका विधालय के सामने शराब ठेका बंद कराने को लेकर हंगामा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सलावत खां में स्थित एक बालिका विधालय के सामने शराब का ठेका बंद कराने को लेकर मोहल्ले की मर्दानी के साथ ही साथ अन्य नागरिक भी आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे| जिसके बाद पुलिस ने शराब की दुकान को फ़िलहाल बंद करा दिया|

सोमबार को मोहल्ले की महिलाओ ने मोहल्ले में खुले नंदनी देवी सिंधी के शराब ठेका को बंद कराने को लेकर हंगामा कर दिया| मामले की सूचना मिलने पर कोतवाल डीके सिंह मौके पर पंहुचे| महिलाओ ने आरोप लगाया की शराब के ठेके पर लोग नशे में होकर हंगामा करते है| जिससे महिलाओ और अन्य लोगो को काफी समस्या होती है| नागरिको ने पुलिस को बंद कराने के लिये शिकायती पत्र दिया| महिला विधालय के प्रधानाचार्य ने भी पुलिस को शिकायती पत्र दिया| जिसमे उन्होंने कहा है की आये दिन ठेके पर शराबी नशे में हंगामा करते रहते है| जिससे विधालय की कई छात्राओं ने आना ही बंद कर दिया है| पुलिस ने मौके पर हंगामा शांत कर शराब ठेका फ़िलहाल बंद करा दिया|

कोतवाल डीके सिंह ने बताया की शिकायत को एसपी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजी जायेगी| डीएम के निर्देश पर कार्यवाही होगी|