फर्रुखाबाद: बीते 15 जून को पालिका की ईओ रोली गुप्ता और चेयरमैंन पति मनोज अग्रवाल ने फतेहगढ़ स्थित एमआईसी की इमारत बनाये जाने को लेकर बजट पास करने का भरोसा दिया था| जिसके आठ माह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी पालिका द्वारा अभी तक कोई बजट पास नही करने से आक्रोशित बीजेपी नेताओ ने पालिका में हंगामा किया| ईओ को दो दिन के भीतर विधालय के लिये जारी किये गये वजट की कांपी उपलब्ध कराने की चेतावनी दी है|
बीजेपी नेता दिलीप भारद्वाज के साथ प्रभात मिश्रा आदि ईओ रोली गुप्ता से मुलाकात करने पंहुचे| उन्होंने कहा की अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक वाथम ने रानू दीक्षित व रजत कटियार के साथ एमआईसी परिसर में बीते 10 जून को अनशन शुरू किया था| पांच दिन चले चले अनशन के बाद खुद ईओ रोली गुप्ता और और पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के पति मनोज अग्रवाल ने व्यापार मंडल व बीजेपी नेताओ के सामने वजट पास होने की बाद कही थी इसके बाद भी बजट आज तक पास क्यों नही हुआ|
ईओ ने दिलीप भारद्वाज को बताया की बजट पास हो गया है| लेकिन आचार संहिता होने के कारण कार्य शूरू नही हो सका | बीजेपी नेताओ ने आरोप लगाया की उसी दौरान पालिका ने करोड़ो के ठेके कैसे उठा दिये| जो विधालय का कार्य शूरू नही हो सका| उन्होंने बजट की एक प्रति मांगी तो ईओ ने आनाकानी कर दी| जिसके बाद ईओ को दो दिन का समय बीजेपी नेताओ ने बजट की कांपी उपलब्ध कराने के लिये दिया है|
दिलीप भारद्वाज ने बताया की यदि बजट की प्रति नही मिली तो आगे की रणनीति बनायी जायेगी|