फर्रुखाबाद: शहर के आवास विकास स्थित एक होटल में आयोजित दो दिवसीय ई कामर्स व मार्केटिंग एवं चुनौतियां विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शिल्पियों में ईमार्केटिंग की समझ विकसित की गयी।
नेहरू युवा मण्डल बेबरमैनपुरी द्वारा आयोजित की गयी कार्यशाला का शुभारंभ जिला उद्योग केन्द्र के आयुक्त अतुल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिल्पियों को बाजार व्यवस्था की समझ विकसित करने में ऐसे सेमीनार काफी सहयोगी साबित होंगे। बरेली से आये सहायक निदेशक इलियास खान ने कहा कि सेमिनार के माध्यम से शिल्पियों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाने के साथ ही बाजार व्यवस्था में बेचने की कला सिखायी जायेगी। उन्होंने प्रतिभागी शिल्पियों को प्रमोशन बाजार की मांग आदि की जानकारी दी।
सम्वर्धन अधिकारी रूपेश कुमार मौर्य ने विभागीय योजनाओं से हस्तशिल्पियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट के माध्यम से विश्व बाजार से जुड़कर शिल्पकार आगे बढ़ सकता है। वर्तमान परिदृश्य में ई कामर्स में एक बड़ा बाजार उपलब्ध है। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अनूप कुमार, आर के वर्मा, विनीत कुमार, रवी शंकर आदि मौजूद रहे।