फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के इटावा बरेली हाई-वे पर पुलिस की अबैध बसूली के चक्कर में ट्रक से कुचले गये मासूम सुरजीत की मौत के बाद दोषी सिपाही को निलंबित करने के साथ ही साथ उस पर मुकदमा दर्ज होने के भरोसे के बाद परिजनों ने जाम खोला |
मृतक का शव रखकर परिजनों ने हाई-वे सोमबार शाम को जाम कर दिया था| घटना की सूचना एसपी को मिलने के बाद मौके पर एएसपी अशोक कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंने परिजनों से बात की| मृतक के पिता हरीशचन्द्र ने पुलिस को सिपाही और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ हत्या की तहरीर दी| एएसपी में समझाने के बाद जाम तकरीबन तीन घंटे बाद जाम खुल सका| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
एएसपी ने बताया आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|