फर्रुखाबाद :शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में चोरों का आतंक दिन पर दिन परवान चढ़ रहा है| होली पर शिक्षक सहित दो घरो का ताला तोड़कर लाखो की नकदी जेबर चोरी कर लिया| पुलिस ने दोनों मामलो में रिपोट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|
होली के हुडदंग के बीच बीती सोमवार की रात चोरों ने भी जमकर यहां क्षेत्र में अपना तांडव दिखाया और सेक्टर 6 बी आवास विकास कॉलोनी में फौजी संजीव राठौर के मकान में किराये पर रहने वाले अध्यापक पंकज यादव परिवार के साथ अपने पैत्रक गाँव नवाबगंज खास होली बनाने गये हुए थे । पंकज के मकान से कुछ दूरी पर ही मोहल्ले में होली सजी हुईं थी जहाँ पर मोहल्ले के युवक तेज आवाज़ में डीजे बजाने में मस्त थे । मौके की नजाकत को देखते हुए कुछ अज्ञात चोरों ने पंकज यादव के घर को अपना शिकार बनाया और भारी शोर शराबे के बीच ही घर में लगे सभी ताले आसानी पूर्वक तोड़कर घर में रखा सारा कीमती समान 50 हजार नकदी चोरी कर ले गये| अध्यापक पंकज ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया|
वही न्यू आवास विकास निवासी प्रदीप पुत्र महेश सिंह ने कोतवाली में दर्ज मुकदमे में कहा है की वह 12 तारीख की रात अपने घर पर नही थे| चोरो ने सोने की चेन، तीन अंगूठी، पांच जोड़ी पायल، डेढ़ लाख रुपये साफ़ कर ले गये| पुलिस जाँच कर रही है| शहर कोतवाल डीके सिंह ने बताया की जाँच की जा रही है|