फर्रुखाबाद: 7 मार्च को शहर की सातनपुर स्थित आलू मण्डी से रवाना हुई आलू किसान बचाओ यात्रा राजभवन लखनऊ पहुंची और राज्यपाल रामनाईक को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने आलू किसानों की समस्या पर चिंता व्यक्त की है।
किसान नेता अशोक कटियार व सुधीर शुक्ला आदि के नेतृत्व में यात्रा के सदस्यों ने राज्यपाल रामनाइक से भेंट की। राज्यपाल रामनाइक ने किसानों की समस्या पर चिंता प्रकट की। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि किसानों के हित में सही कदम उठाकर राहत पहुंचायी जाये। राज्यपाल ने आलू किसान बचाओ यात्रा के सदस्यों से कहा कि नई सरकार बनने के बाद वह सबसे पहले आलू किसानों की समस्या का समाधान ढूढेंगे। यात्रा में गये सदस्यों ने राज्यपाल को फर्रुखाबादी आलू भी सौंपा। राज्यपाल ने विलुप्त होती जा रही आलू की फुलवा किस्म पर चर्चा की। आलू निर्यात संघ के अध्यक्ष सुधीर शुक्ला ने आलू की किस्मों से राज्यपाल को अवगत कराया।
इस दौरान अरविंद राजपूत, कुंवरजीत प्रधान, संजय कटियार, अखिलेश अवस्थी, रामबाबू दुबे, उमलेश यादव आदि मौजूद रहे।