फर्रुखाबाद: (कमालगंज) थाना कमालगंज में आयोजित की गयी पीस कमेटी की बैठक में कहा गया कि होली के दिन दो बजे के बाद सड़क पर फर्राटा भरने और रंग लगाने पर प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में पहुंचे एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह व सीओ अमृतपुर देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि होली को सभी शांतिपूर्ण ढंग से मनायें। आपसी सौहार्द बनाये रखें। उन्होंने बैठक में आये क्षेत्रीय लेखपालों और कानूनगो को थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रखी जाने वाली होली की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिये। एसडीएम ने कहा कि यह पूर्व में ही जांच कर ली जाये कि होली की जमीन पर अतिक्रमण या कब्जा तो नहीं है। यदि अतिक्रमण हो तो हटाया जाये। एसडीएम ने बताया कि होली के त्यौहार पर सभी को दोपहर दो बजे तक ही रंग खेलने की इजाजत है। दो बजे के बाद यदि कोई रंग खेलता या नशे में मिला तो कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान गजेन्द्र सिंह, पाल सिंह, जियाउद्दीन, दिलशाद खां आदि मौजूद रहे।