फर्रुखाबाद: 194 विधानसभा क्षे़त्र फर्रुखाबाद सदर से बीजेपी प्रत्याशी मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु से भेंट कर लेखपाल व कानून गो की तैनाती मतगणना में न करने की मांग की है।
मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने अपने निर्वाचन अभिकर्ता सुशीलचन्द्र शर्मा व अन्य समर्थकों के साथ जिलाधिकारी से भेंट की और उन्हें प्रार्थनापत्र सौंपा। जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में सुशीलचन्द्र शर्मा ने कहा है कि 11 मार्च को मतगणना प्रस्तावित है। मतगणना की निष्पक्षता को बनाये रखने के लिए फर्रुखाबाद तहसील में कार्यरत एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों (लेखपाल संवर्ग व कानून गो संवर्ग) के किसी भी कर्मचारी को मतगणना कार्य एवं मतगणना पाण्डाल में प्रवेश प्रतिबंधित किया जाये। उनका आरोप है कि अक्सर देखा गया है कि यह कर्मचारी राजनीति से प्रेरित होते हैं। जिनके स्थानांतरण भी राजनैतिक दबाव में कराये जाते हैं। जिनसे निष्पक्ष मतगणना की आशा नहीं की जा सकती। आउट सोर्सिंग वाले किसी भी कम्प्यूटर आपरेटर को भी मतगणना कार्य में नहीं लगाया जाये। क्योंकि वह लोग शासकीय सेवक नहीं हैं।
निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से मेजर ने मांग की है कि मतगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए जनपद में कार्यरत वित्त एवं लेखा संवर्ग बैंक कर्मचारी केन्द्रीय संवर्ग के कर्मचारियों की निष्पक्ष मतगणना हेतु ड्यूटी लगायी जाये। उन्होंने यह भी कहा है कि राजस्व विभाग के किसी भी कर्मचारी का मतगणना कार्य एवं मतगणना पाण्डाल में प्रवेश वर्जित किया जाये। इसके साथ ही साथ निष्पक्ष मतगणना कराये जाने के लिए सेन्टर टेबिल पर चक्रवार मतगणना की फीडिंग के कार्य में भी वित्त एवं लेखा, बैंक कर्मचारी, केन्द्रीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाये।