जौनपुर. काशी में शनिवार को रोड शो करने के बाद नरेंद्र मोदी ने जौनपुर में रैली की। उन्होंने कहा- “हम सबका साथ-सबका विकास का नारा देते हैं। सपा- कांग्रेस वाले कुछ का साथ-कुछ का विकास की ही बात कहते हैं। मैं आपको गारंटी देता हूं कि बीजेपी सरकार की पहली मीटिंग में किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। वहीं, राज्य में कानून व्यवस्था को ठीक किया जाएगा। हम गायत्री मंत्र बोलते हैं, सपा वाले गायत्री प्रजापति मंत्र बोलते हैं।”
विरोध की राजनीति करने के आदी लोग मर्यादा खो रहे हैं
– मोदी ने कहा- “इतनी बड़ी संख्या में आप आशीर्वाद देने आए, मैं आपका आभारी हूं। हमारे देश का दुर्भाग्य रहा है कि सत्ता के स्वार्थ में डूबे लोग, विरोध की राजनीति करने के आदी लोग मर्यादा खो देते हैं। वे ऐसा पाप कर बैठते हैं कि लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे। जब हिंदुस्तान की सेना ने सीमा पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की। दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए। सूरज ऊगने से पहले सारे जवान सुरक्षित वापस आ गए। ये बहुत बारीकी से किया गया काम था।”
कांग्रेस-सपा देश के वीर जवानों पर सवाल उठाते हैं
– मोदी ने कहा, “दुनिया के देश भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का अभी अध्ययन कर रहे हैं। दुर्भाग्य है कि कुछ लोग देश के वीर जवानों पर सवाल खड़ा करने लग गए। राजनीति के स्वार्थ में डूबे नेताओं से कहता हूं कि जौनपुर जाकर देखिए कि फौज कैसे बलिदान देती है। अब ऐसे लोगों की आगे आने की कोई संभावना नहीं है। देश की सुरक्षा भी कुछ लोगों के लिए हथकंडा बन गई। 40 साल से ओआरओपी की मांग हो रही थी। रिपोर्ट डिब्बे में बंद हो जाती थी। हम आए और हमने जवानों को दिया वादा पूरा किया।”
– “चुनाव से पहले वादा किया था कि दिल्ली में सरकार बनते ही हम वन रैंक-वन पेंशन लागू कर देंगे। जब मैंने हिसाब लगाया तो पता लगा कि 12 हजार करोड़ देना पड़ेगा। अगर उनको देना था तो इतने पैसे का इंतजाम करना था। अब तक साढ़े 6 हजार करोड़ देने का फैसला कर चुके हैं। महराजगंज, देवरिया की सभा में सपा सरकार का कच्चा चिट्ठा खोला था।”
सपा सरकार का काम नहीं कारनामा बोलता है
– “सपा सरकार कह रही है कि काम बोलता है। मैं पूछता हुं कि काम बोलता है कि कारनामा बोलता है। तो उनको बुरा लग गया।”
– “सपा सरकार की वेबसाइट देखी तो पता लगा कि यूपी का क्या बुरा हाल किया है। मैंने सभा में पढ़ दिया तो लाल-पीले हो गए। वेबसाइट से वो पेज हटाने के आदेश दे दिए गए।”
11 मार्च को नतीजे में सपा, कांग्रेस औरबसपा का सूफड़ा साफ
– मोदी ने कहा, “11 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। बसपा, सपा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है। 13 मार्च का सारा हिंदुस्तान होली मनाएगा।”
– “होली के बाद नई सरकार बनेगी। इसके बाद होने वाली पहली मीटिंग में यूपी के सांसद होने के नाते भरोसा दिलाता हूं कि किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।”
– “70 साल हो गए आजादी को, 18 हजार गांवों तक बिजली नहीं थी। इनमें 1500 गांव यूपी के थे। हमने फैसला लिया। यूपी के 90% गांवों में बिजली पहुंच गई।”
– “मैंने गरीब माताओं-बहनों को गैस दी। गरीबी में पला-बढ़ा, इसलिए जानता हूं कि लकड़ी पर खाना बनाने में तकलीफ होती है। अभी तक पौने दो करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दे दिया गया।”
देश के लिए बलिदान का अवसर आया, जौनपुर के जवान सबसे आगे
– ” जौनपुर के वीरों, माताओं-बहनों को नमन है। देश के लिए जब भी बलिदान का अवसर आया, जौनपुर में जवान सबसे आगे होते हैं। वीरों की इस धरती को आज प्रणाम करने का अवसर मिला है। जब चुनाव शुरू हुआ तो मौसम ठंडा था। जौनपुर पहुंचते-पहुंचते पारा चढ़ता जा रहा है।”
– मोदी ने कहा- “इतनी बड़ी संख्या में आप आशीर्वाद देने आए, मैं आपका आभारी हूं।”
– “हमारे देश का दुर्भाग्य रहा है कि सत्ता के स्वार्थ में डूबे लोग, विरोध की राजनीति करने के आदी लोग मर्यादा खो देते हैं। वे ऐसा पाप कर बैठते हैं कि लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे।”
– “जब हिंदुस्तान की सेना ने सीमा पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की। दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए। सूरज ऊगने से पहले सारे जवान सुरक्षित वापस आ गए। ये बहुत बारीकी से किया गया काम था।”
कांग्रेस-सपा देश के वीर जवानों पर सवाल उठाते हैं
– मोदी ने कहा, “दुनिया के देश भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का अभी अध्ययन कर रहे हैं। दुर्भाग्य है कि कुछ लोग देश के वीर जवानों पर सवाल खड़ा करने लग गए।”
– “राजनीति के स्वार्थ में डूबे नेताओं से कहता हूं कि जौनपुर जाकर देखिए कि फौज कैसे बलिदान देती है। अब ऐसे लोगों की आगे आने की कोई संभावना नहीं है।”
– “देश की सुरक्षा भी कुछ लोगों के लिए हथकंडा बन गई। 40 साल से ओआरओपी की मांग हो रही थी। रिपोर्ट डिब्बे में बंद हो जाती थी।”
सपा सरकार का काम नहीं कारनामा बोलता है
– “चुनाव से पहले वादा किया था कि दिल्ली में सरकार बनते ही हम वन रैंक-वन पेंशन लागू कर देंगे। जब मैंने हिसाब लगाया तो पता लगा कि 12 हजार करोड़ देना पड़ेगा। अगर उनको देना था तो इतने पैसे का इंतजाम करना था। अब तक साढ़े 6 हजार करोड़ देने का फैसला कर चुके हैं। महराजगंज, देवरिया की सभा में सपा सरकार का कच्चा चिट्ठा खोला था।”
– “सपा सरकार कह रही है कि काम बोलता है। मैं पूछता हुं कि काम बोलता है कि कारनामा बोलता है। तो उनको बुरा लग गया। सपा सरकार की वेबसाइट देखी तो पता लगा कि यूपी का क्या बुरा हाल किया है। मैंने सभा में पढ़ दिया तो लाल-पीले हो गए। वेबसाइट से वो पेज हटाने के आदेश दे दिए गए।”