फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) : तहसील क्षेत्र के ग्रामदौलतपुर चकई व नगला हूषा के ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ तहसील जाकर कोटदार के खिलाफ लगभग दो घंटे तक जमे रहे| एसडीएम युवराज सिंह के मौके पर आने के बाद ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जमकर शिकायत की| एसडीएम ने कार्यवाही का भरोसा दिया| इसके बाद ग्रामीण शांत हुये|
नगला हूषा व दौलतपुर चकई के ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ तहसील जाकर पात्र गृहस्थी की सूची से नाम कटवाने का आरोप लगाकर कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी की। एसडीएम के इंतजार में ग्रामीण तहसील में दो घंटे बैठे रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगला हुषा के कोटेदार अनिल सिंह व दौलतपुर के कोटेदार मोहम्मद हाशिम ने राशन कार्ड वितरित किए हैं, जिसमें जनवरी माह का राशन दर्ज किया गया है। जबकि ग्रामीणों को जनवरी व फरवरी का राशन नहीं दिया गया है।राशन न मिलने से खफा नगला हूषा के राजेश, इंद्रेश, शिवरानी, मनोरमा ने तहसील पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। दौलतपुर चकई के रुकसार, गफ्तार, शौकीर, इकलास, रुनी आदि ने कोटेदार द्वारा राशन न देने की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि राशन लेने जाने पर कोटेदार ने ग्रामीणों को गाली गलौज कर भगा दिया। उन्होंने बताया कि कोटेदार ने 563 व्यक्तियों में केवल 260 राशन कार्ड धारकों को ही राशन वितरण किया है।
एसडीएम के मौजूद न होने के बावजूद ग्रामीण लगभग दो घंटे तक तहसील में जमे रहे। बाद में एसडीएम के पहुंचने पर ग्रामीणों ने नगला हुषा के कोटेदार अनिल सिंह व दौलतपुर के कोटेदार मोहम्मद हाशिम पर आरोप जड़े। एसडीएम युगराज सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराकर कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।