फर्रुखाबाद : सातनपुर गल्ला मंडी में चुनाव संचालन केंद्र पर पर्यवेक्षकों ने चारो विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर हुई मतदान की स्थिति का जायजा लिया। पर्यवेक्षकों ने पीठासीन अधिकारियों की डायरी व माइक्रो आब्जर्वर की रिपोर्ट भी जांची।
रविवार को चुनाव मतदान कार्य संपन्न होने पर जिला पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। मतदान कराने के बाद बूथों से लौटे मतदान कर्मियों ने रात भर पर्यवेक्षक व अधिकारियों की देख-रेख में ईवीएम के साथ अन्य डाटा भी चुनाव संचालन केंद्र पर जमा कराया। सोमबार को दोपहर कायमगंज ,भोजपुर व सदर व् अमृतपुर विधानसभा सीटों के पर्यवेक्षको ने समीक्षा बैठक ली। पर्यवेक्षकों ने निर्वाचन अधिकारियों से बात की। चुनाव प्रतिशत, मतदान के दौरान की स्थिति, पीठासीन अधिकारियों की डायरी, माइक्रो पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के साथ ही साथ बूथों पर हुये मतदान आदि की जांच की। इसके अलावा 2012 के सापेक्ष 2017 में हुए मतदान में हुई खामियां व सुधार की भी समीक्षा की। सर्वाधिक विलंब अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा में हुआ। अपराह्न लगभग तीन बजे इस विधानसभा क्षेत्र का पो¨लग-डाटा फाइनल हो सका। अलग-अलग पांडालों में चल रही मतदान समीक्षा बैठकों में निर्वाचन अधिकारियों के अलावा डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश बिंदु ,एसपी सुभाष सिंह बघेल,एडीएम , निर्वाचन अधिकारी आदि मौजूद रहे|
सभी प्रत्याशियों के एजेंट के साथ ही साथ कई प्रत्याशी भी समीक्षा बैठक मेंशामिल हुये