फर्रुखाबाद: (कायमगंज) जनपद मैनपुरी के घिरोर निवासी 27 वर्षीय दुर्गेश पुत्र मुन्नालाल सक्सेना पत्नी शवीना के साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे। तभी रेलवे पुलिस और टीटी की अभद्रता व मारपीट से क्षुब्ध होकर पति पत्नी ट्रेन से कूद गये। उन्हें 108 एम्बुलेंस के चालक मुकेश व ईएमटी विजय उपचार हेतु ले गये|
दुर्गेश व उसकी पत्नी शिवानी के पास पैसेंजर ट्रेन का टिकट था। शिवानी अपने मायके कंपिल थाना क्षेत्र के बिल्सड़ी निवासी पिता रामपाल सक्सेना के घर आ रही थी। वह लोग कामाख्या एक्सपे्रस ट्रेन में बैठ गये। कायमगंज के निकट रेलवे पुलिस के साथ टीटी ने उनसे टिकट चेक की तो दोनो के पास पैसेंजर की टिकट निकली। जिस पर दुर्गेश से रेलवे पुलिस ने अभद्रता कर दी। जब सविता बचाने गयी तो उसके साथ भी अभद्रता की गयी। जिसके चलते वह ट्रेन से दोनो नखसीपुर क्रासिंग से कुछ दूरी पर ट्रेन से कूद गये। लेकिन रेलवे पुलिस ने ट्रेन नहीं रोकी। कुछ देर बाद ग्रामीण उधर से निकले तो दोनो को गंभीर हालत में पड़ा देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी विजय व चालक मुकेश दोनो को कायमगंज सीएचसी ले गये। जहां चिकित्सक श्रीप्रकाश ने दोनो को गंभीर होने पर रिफर कर दिया। दोनों को पिता रामपाल सक्सेना के साथ 108 ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|