फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया दलित मतदाताओं पर डोरे डालते नजर आये। उन्होंने कहा कि मायावती दलितों की हितैषी नहीं वह केवल माया की पुजारी हैं।
शहर के पांचाल घाट नोनमगंज स्थित एक गेस्टहाउस में बीजेपी सदर प्रत्याशी मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के पक्ष में जनसभा करने आये पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने पीएम के चेहरे को आगे रखकर उनके द्वारा चलायी गयी योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही दलितों की सच्ची हितैषी है। मायावती दलितों की हितैषी नहीं हो सकतीं, उन्होंने दलितों के विकास के लिए कुछ नहीं किया। बीजेपी के पूर्व मंत्री रहे ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने मायावती की जान बचायी थी। यह प्रमाण है कि बीजेपी दलितों को दिल से चाहती है।
उन्होंने कहा कि सूबे की चार बार सीएम रहीं मायावती ने दलितों का विकास नहीं किया बल्कि अपने भाई आनंद को नोएडा में 200 कंपनियां संचालित करवा दीं। उन्होंने कहा कि मायावती तानाशाह हैं उन्होंने मेरे ऊपर 28 मुकदमें लगवाये। लेकिन वहीं समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जो अपने बाप का नहीं वह आपका नहीं, सपा का अंत आ चुका है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की पूर्ण बहुमत सरकार बनेगी और 2020 तक देश और प्रदेश में गरीबी का नामोनिशान नहीं रहेगा। इस दौरान जिला महामंत्री विमल कटियार, गिरन्द कठेरिया आदि मौजूद रहे।
बीजेपी प्रत्याशी मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी को सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए नागेन्द्र सिंह शाक्य ने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना समर्थन दे दिया।