फर्रुखाबादः (राजेपुर) अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के राजेपुर रामलीला मैदान में जन अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाह ने सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने पिछड़ों के साथ की जा रही राजनीति पर तीखे प्रहार किये। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग पिछड़ों के हक पर डाका डालने का काम करते हैं। उन्होंने पिछड़ों को सचेत करते हुए कहा कि यदि आने वाली पीढ़ी को संभालना है तो वोट की कीमत को पहचानो और अपने बीच के नेता को सत्ता में चुनकर भेजो।
सभा को सम्बोधित करते हुए बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकारी नौकरियों में हमारे पिछड़े लोगों की भागेदारी नहीं होती। जिन लोगों को 70 साल से चुनकर भेजा वह हमारी समस्याओं के बारे में नहीं सोचते। जब ऐसे लोग शासन और सत्ता में पहुंच जाते हैं तो वह हमारे हिस्से में डकैती डालने का काम करते हैं।
27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ी जाति को मिला। वह किसी एक जाति को नहीं मिला। लेकिन देखते हैं कि जिन लोगों को पिछड़ों के नाम पर सत्ता में भेजा वह सत्ता में पहुंचने के बाद हमारे समाज को इसका लाभ नहीं देते। दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण मिला लेकिन पिछड़े लोगों को आबादी के हिसाब से आज तक आरक्षण नहीं मिला। गरीबों को जब तक आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा तब तक देश का विकास सम्भव नहीं है।
उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी मेहनत का पैसा नहीं मिलता। लागत से कम दाम में फसल बेची जाती। आलू किसानों का कोल्ड भाड़ा नहीं निकल पाता। बेरोजगार बच्चों को रोजगार देना भी सरकार का काम है। एक बोतल शराब या थाने में शिफारिस करने वाले को वोट न दें। वोट की कीमत पहचाने, वोट से राजा बनता है और राजा आने वाली पीढ़ी का भाग्य विधाता होता है। आने वाली पीढ़ी का भाग्य विधानसभा और लोकसभा में लिखा जाता है। इसलिए अपनी समाज के लोगों को सत्ता में पहुंचायें।
इसके साथ ही कुशवाहा ने मनोज अग्रवाल को भी जिताने की बात कही। उन्होंने सपा पर बार करते हुए कहा कि कन्या विद्याधन, लैपटाप इत्यादि देने का वादा जो कर रहे हैं वह अपने घर से नहीं देंगे। जब उनको आप राजा बना देंगे तो वह राज खजाने से देंगे।
उन्होंने छोटी पार्टी पर ही सन्तोष करने की बात कहते हुए कहा कि रूखा सूखा खाय के ठंडा पानी पी, देख पराई चूपड़ी मत ललचावे जी। वोट से राजा बनता है और राजा आने वाली पीढ़ी का भाग्य विधाता होता है। अपनी पार्टी जन अधिकार मंच के प्रत्याशी को जिताने का काम करें।